Odisha News: कंधमाल. फिरिंगिया पुलिस ने एक दिल दहला देने वाले मामला सामने आया है. नशे की हालत में एक युवक ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक की मां ने घटना की शिकायत पुलिस में की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया और मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला कंधमाल जिले के फिरिंगिया पुलिस थाने के अंतर्गत लामापाड़ा गांव का है. यह घटना तब हुई जब डाकेना दिगल ने अपने बेटे सूरज को शराब पीने की आदत और देर रात घर आने के लिए डांटा था. सूरज ने अपने पिता के डांटने से आवेश में आकर उन पर हथौड़े से कई वार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

फिलहाल पुलिस ने मौके से हथियार जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.