भुवनेश्वर। ओडिशा के पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में आज महाप्रसाद चढ़ाने के तुरंत बाद गर्म दाल के गिरने से 7 श्रद्धालु झुलस गए. सभी घायल श्रद्धालु नयागढ़ जिले के हैं. घटना उस समय हुई जब दोपहर में मंदिर के सेवक (बोझिया) महाप्रसाद को गर्भगृह से मंदिर परिसर में एक अन्य कमरे में ले जा रहे थे. इस दौरान गर्म दाल श्रद्धालुओं पर गिर गई.

गर्म दाल से झुलसे श्रद्धालुओं को तुरंत श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के कार्यालय के पास स्थित आपातकालीन स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. वहां सभी घायल श्रद्धालुओं का प्राथमिक उपचार किया गया. मुख्य रूप से श्रद्धालुओं के पैर जल गए हैं. हालांकि उपचार के बाद उनकी स्थिति में सुधार आई और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.
सूत्रों के अनुसार, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना ‘बोझिया’ (महाप्रसाद ले जाने वाले सेवकों) की लापरवाही और भारी भीड़ के कारण हुई. ‘भोगमंडप’ अनुष्ठान श्रीमंदिर की परंपराओं का एक अभिन्न हिस्सा है, जिसमें पकाए गए भोजन को पहले देवताओं को अर्पित किया जाता है और फिर इसे महाप्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं में वितरित किया जाता है.
ऐसी प्रक्रियाओं के दौरान अत्यंत सावधानी बरतना आवश्यक होती है ताकि इस तरह की अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके. यह घटना मंदिर में गर्म महाप्रसाद के परिवहन के दौरान बेहतर सुरक्षा प्रोटोकॉल की आवश्यकता को रेखांकित करती है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
इन्हें भी पढ़ें:
- Leopard Attack Video: कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, बछड़े को बनाया शिकार, दहशत में लोग
- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 3 करोड़ की लागत से बनने वाला बैराज डैम, अधिकारी और ठेकेदार पर लगे मिलीभगत के आरोप
- इंदौर के सरकारी ठेकेदार का ‘Golden House’, बाहर बंधी गाय लेकिन अंदर हर एक चीज में मिलेगा सोना, वॉश बेसिन से लेकर स्विच बोर्ड में भी लगा है 24 कैरेट गोल्ड, Video
- राजा भैया की पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा : परिजनों ने नहीं खोला घर का गेट, तो जमकर किया हंगामा
- CG News : जहरीला मशरूम खाने से एक ही परिवार के 10 लोगों की बिगड़ी तबीयत, पड़ोसियों ने आनन-फानन में अस्पताल में कराया भर्ती