सोनपुर। ओडिशा में बोरवेल में गिरी बुजुर्ग महिला को ओडीआरएएफ टीम ने बचाई और अस्पताल पहुंचाई लेकिन महिला की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, सोनपुर जिले के सोनपुर-बर्डल रोड पर कैम्फुल के पास यह हादसा हुआ. जहां एक बुजुर्ग महिला बोरवेल के गड्ढे में गिर गई थी. जिसके बाद बचाव अभियान चलाया गया और महिला को गड्ढे से बाहर निकाला गया.
जिस गड्ढे में महिला गिरी उसकी गहराई लगभग 20 फुट बताई जा रही है. मृतिका का नाम दुखी नायक उम्र 80 साल है. वह अपनी बेटी के घर खलियापाली पंचायत अंतर्गत गोबिंदपुर गांव गयी थी.
इस संबंध में लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, दुखी जब जंगल में झाड़ू बनाने गई थी, तब वह बोरवेल में गिर गई. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम और एनडीआरएफ मौके पर पहुंची और बचाव कार्य की और बोरवेल से वृद्धा को बाहर निकाला गया. उसे जीवित रखने के लिए पाइप से ऑक्सीजन दी गई थी. बुजुर्ग महिला को बचाने के लिए समानांतर सड़क का निर्माण किया गया था. उस तक पहुंचने में 45 मिनट से एक घंटे तक का समय लगा. लेकिन वह इलाज के दौरान दम तोड़ दी. बचाव दल ने बताया कि बोरवेल के गड्ढे में एक सांप भी था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक