भुवनेश्वर। ओडिशा के गंजम जिले के धौगांव इलाके के पास शुक्रवार देर रात दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान एक बस के चालक बालकृष्ण गौड़ के रूप में की गई है. दुर्घटना में शामिल दो बसें दिलखुस और व्हाइट हॉर्स हैं. हादसा उस समय हुआ जब दोनों बसों के यात्री सो रहे थे. Read More – Hi-Tech Hospital : खुद को दिलीप बताने वाले घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, परिवार वालों ने किया अंतिम संसकार …

Road accident in Varanasi

बताया जा रहा है कि, मृतक बालकृष्ण दिलखुस बस का ड्राइवर था, जो भुवनेश्वर से मलकानगिरी जा रही थी. इस दौरान आस्का की ओर से आ रही व्हाइट हॉर्स की बस से सीधी टक्कर हो गई. हालांकि दुर्घटना के पीछे का सटीक कारण स्पष्ट नहीं है.

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन सेवा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए. सभी घायल यात्रियों को बरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और अस्का अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. वहीं, यात्रियों का आरोप है कि टक्कर में मरने वाला ड्राइवर शराब के नशे में था.