जयपुर: कोरापुट जिले के नगर थाना क्षेत्र के डांगागुड़ा में एक व्यक्ति, जो अपनी पहली पत्नी की हत्या के लिए 15 साल की सजा काट चुका था, बाहर आने के बाद मामूली बात पर अपनी दूसरी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी है.

लकड़ी से पीट-पीट कर मार डाला

आरोपी भगत हरिजन (63) को उसके बेटे डुमु परजा द्वारा इस संबंध में टाउन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद गिरफ्तार किया गया है. डुमू का आरोप है कि उसके पिता ने उसकी मां कुसुमा को लकड़ी के तख्ते से बुरी तरह पीटा. अत्यधिक खून बहने से कुसुमा की मौके पर ही मौत हो गई है.

पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर चुकी है. वारदात में इस्तेमाल लकड़ी का तख्ता जब्त कर लिया गया है. टाउन पुलिस आईआईसी सत्यानंद पात्र ने कहा, आरोपी को बोरीगुम्मा से गिरफ्तार कर लिया गया है.

खाना समय पर नहीं मिला इस लिए कर दी हत्या

उधर, जिला मुख्यालय अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. प्रारंभिक जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि भगत इस बात से नाराज थे कि उनकी पत्नी ने समय पर खाना नहीं परोसा था. पुलिस ने बताया कि कुसुमा उसकी दूसरी पत्नी थी. आईआईसी ने कहा कि आरोपी ने अपनी पहली पत्नी की भी हत्या करने के बाद 15 साल जेल में बिता कर आया है.खाना समय पर नहीं मिला इस लिए कर दी हत्या