Odisha News: भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार को प्रारंभ हुआ. प्रमिला मल्लिक निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुनी गई हैं. उन्होंने गुरुवार को नामांकन जमा किया था. उनके विरोध में कोई भी नामांकन नहीं आया. शुक्रवार को उन्होंने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया. इसके साथ ही विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई.
मानसून सत्र के दौरान किसी तरह का व्यवधान न आए इसलिए त्रि स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. पुलिस महानिदेशक सुनील बंसल ने खुद सुरक्षा व्यवस्था का जांच की है. उनके साथ पुलिस कमिश्नर, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, निदेशक इंटेलीजेंस, डीआइजी इंटेलीजें के अलावा सीनियर अधिकारी मौजूद थे. बता दें कि विधानसभा परिसर के अंदर और बाहर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पहली बार, STU और OSF को विधानसभा में तैनात किया गया है.
इसी तरह यातायात के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है. रैलियों और आयोजनों पर नजर रखी जाती है. कमिश्नरेट पुलिस की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. रैली, धरना और सुरक्षा पर नजर रखने के लिए 5 कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. इसमें स्ट्राइकिंग फोर्स, क्विक रिस्पांस टीम, स्पेशल टैक्टिकल यूनिट होगी. सुरक्षा के लिए 30 प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया है. 6 एडिशनल डीसीपी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे. 19 एसीपी, 20 इंस्पेक्टर, 75 एसआई और एएसआई सुरक्षा की कमान संभालेंगे.