बारीपदा. महाराजा पूर्णचंद्र स्वयंशासीत महाविद्यालय के छात्र बुनियादी सुविधाओं के लिए लड़ रहे हैं. कॉलेज में मूलभुत सुविधांए न होने पर एमपीसी कॉलेज (MPC) में छात्रों में नाराजगी है. छात्रों ने कॉलेज के प्लैटिनम जुबली सेलिब्रेसन में भाग लेने से मना कर दिया है.

तखतपुर के महाराजा पूर्णचंद्र स्वयंशासीत महाविद्यालय की जमीन चोरी मामले को लेकर छात्रों में नाराजगी है. सोमवार को छात्रों ने कॉलेज प्राचार्य को अपनी 16 सूत्री मांग पत्र दिया है. इस ज्ञापन में कॉलेज के विभिन्न समस्याओं के बारे में उल्लेख किया गया है और कहा है कि जब तक कॉलेज की जमीन वापस कॉलेज के नाम न हो जाती, तब तक प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम को स्थगित कर दिया जाये. इसके अलावा, शिक्षकों के पढ़ाने के शैली को लेकर भी छात्रों में नाराजगी है. छात्रों ने कहा है की सभी टिचर कौर्स खत्म करने के जल्दी में रहते हैं इसलिए स्टूडेंट्स कई चैप्टर को समझ ही नहीं पाते हैं. छात्रों का ये भी शिकायत है कि परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र गलत छप रहे हैं, विषय से बाहर के प्रश्न परीक्षा में आ रहे हैं.

छात्रों ने मांग की है कि इनडोर स्टेडियम को जल्द से जल्द चालू किया जाए, बास्केटबॉल कोर्ट की मरम्मत की जाए, कॉलेज के शौचालयों की प्रतिदिन सफाई की जाए, कॉलेज के खेल के मैदान की सफाई की जाए, आदिवासी छात्रावासों में इनवर्टर लगाए जाएं. बैडमिंटन कोर्ट की मरम्मत की जाए. कॉलेज के अंतर्गत नए एसटी छात्रावास को क्रियाशील किया जाए, 400 बेड वाले बालक छात्रावास की सफाई कराई जाए, लाइब्रेरी में नई एशियाई किताबें उपलब्ध कराई जाएं, एकेडमिक ब्लॉक के अनुसार अक्वागार्ड की व्यवस्था की जाए, कॉलेज परिसर की रोजाना सफाई कराई जाए.

कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. मुक्तिकान्त पंडा ने इस मामले पर चर्चा के लिए अगले मंगलवार को छात्र नेताओं के साथ एक मिटींग बुलाया है. इसके बाद अब कॉलेज परिसर में शांती है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें