Odisha News: पुरी: श्रीमंदिर के मुख्य प्रशासक अरविंद कुमार पाधी ने प्रेस वार्ता में बताया कि नए साल, जनवरी 2025 से दर्शन के लिए नई व्यवस्था लागू की जाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, दर्शन के लिए विशेष बैरिकेट्स लगाए जाएंगे ताकि भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों का व्यवस्थित दर्शन किया जा सके.

आने वाले दिनों में छत्तीस निजोगा और मंदिर प्रबंधन समिति के साथ चर्चा के बाद पर्याप्त हुंडी (दानपात्र) स्थापित किए जाएंगे. श्रीमंदिर प्रबंधन के मुख्य प्रशासक अरविंद कुमार पाधी ने यह भी बताया कि रत्न भंडार के मरम्मत कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. मरम्मत कार्य एनजीआरआई (NGRI) की रिपोर्ट के आधार पर किया जा रहा है. (Odisha News)
मुख्य प्रशासक ने बताया कि महा स्नान के कारण मरम्मत कार्य के लिए कम समय उपलब्ध हो सकता है. मरम्मत कार्य में उपस्थित होने वालों को पहचान पत्र जारी किए गए हैं. एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) जल्दी ही मरम्मत कार्य को पूरा करेगा.
उन्होंने आनंद बाजार (मंदिर परिसर में स्थित प्रसाद बाजार) में अनुशासन बनाए रखने के विषय में भी बात की. इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है. शांति बनाए रखने के लिए वहां सेवानिवृत्त सेना कर्मियों को नियुक्त किया गया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- कच्ची उम्र में काले कांडः भाई और बहन के बीच बना शारीरिक संबंध, प्रेग्नेंट हुई तो खिला दी गर्भपात की दवा और…
- EXCLUSIVE: यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री ने मचाया बवाल, राष्ट्रीय सचिव के सामने अपनी ही पार्टी पर अंबेडकर विरोधी व्यवहार करने का लगाया आरोप, कहा- अगर कोई आगे नहीं आया तो बात राहुल गांधी तक जाएगी
- CG News : तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रहे लोगों को रौंदा, कई महिलाएं और बच्चे घायल
- बिहार में बिजली बिल डिफॉल्टरों पर कड़ी कार्रवाई, 50 लाख उपभोक्ताओं पर 9,500 करोड़ का बकाया, बड़े पैमाने पर कट रही बिजली सप्लाई
- राजधानी में शारिक मछली गैंग का आतंक जारी: मछुआरों पर फिर बनाया दबाव, प्रियंक कानूनगो ने अधिकार के तालाब पर दिलवाया नियंत्रण


