Odisha News: भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) के जवानों के साहस और समर्पण की सराहना करते हुए उनके जोखिम भत्ते में ₹17,000 की वृद्धि की है. अब यह भत्ता ₹8,000 से बढ़ाकर ₹25,000 प्रति माह कर दिया गया है.
सीएम माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी घोषणा की. उन्होंने SOG जवानों के निस्वार्थ और साहसी प्रयासों की प्रशंसा करते हुए बताया कि ओडिशा सरकार आने वाले दिनों में और बड़े कदम उठाएगी. यह बढ़ोतरी सुरक्षा बलों के मनोबल को बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है और इसे आम जनता ने भी सराहा है.
माओवादी अभियान में बड़ी सफलता
हाल ही में, SOG जवानों, छत्तीसगढ़ पुलिस की E-30 फोर्स, और CRPF के संयुक्त अभियान में 19 माओवादी मारे गए. यह अभियान तीन दिनों तक चला और बुधवार को समाप्त हुआ. इस दौरान माओवादियों के केंद्रीय समिति सदस्य जय राम उर्फ चल्पथी को भी मार गिराया गया. वह माओवादी संगठन का एक बड़ा नाम था और उसके सिर पर ₹1 करोड़ का इनाम घोषित था. यह सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
मुख्यमंत्री माझी के इस कदम से सुरक्षा बलों का हौसला और अधिक बढ़ेगा.