Odisha News: कटक. ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना से त्रस्त महिला डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली थी. मामले में ट्विन सिटी कमिश्नरेट पुलिस ने नई दिल्ली से एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है. यह भी पढ़ें : Sex Racket: हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पश्चिम बंगाल-नेपाल से मंगाई जाती थी लड़कियां, पुलिस ने छापा मारा को इस हालात में मिली 23 लड़कियां

परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को दिल्ली पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर कटक लाया. आरोप है कि उसने डॉक्टर को निजी स्क्रीनशॉट सार्वजनिक करने की धमकी दी थी, जिससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली.

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से आठ सिम कार्ड, पांच मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, और नाइजीरिया व आइवरी कोस्ट के पासपोर्ट बरामद किए. इसके अलावा, उसके कब्जे से 3,000 से अधिक महिलाओं के आपत्तिजनक स्क्रीनशॉट भी मिले हैं.

कैसे किया ब्लेकमेल?

कटक डीसीपी खलारी ऋषिकेश ध्यानदेव के अनुसार, आरोपी फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर महिलाओं को निशाना बनाता था. वह खुद को डॉक्टर बताकर भरोसा जीतता था और फिर उन्हें ब्लैकमेल करता था. प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि उसकी शिकार न्यूजीलैंड की महिलाएं भी बनी हैं.

महिला डॉक्टर द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू नंबरों का जिक्र था, जिसकी साइबर जांच के बाद आरोपी की पहचान हुई. पुलिस ने उसके पास से यूके में पंजीकृत सिम कार्ड भी बरामद किए हैं. अब पुलिस आरोपी के बैंक अकाउंट और लैपटॉप की तकनीकी जांच कर रही है, ताकि और सबूत जुटाए जा सकें.