पुरी। पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में अवैध हथियार तस्करी और आपूर्ति गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुरी पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान में 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई अवैध गतिविधियों की विशेष सूचना मिलने के बाद की गई. ऑपरेशन के दौरान संगठित अपराध गिरोह के सदस्यों सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान डेंगा मूना उर्फ रमेश परिदा, बाबू दास उर्फ भोई, गुडु पांडा उर्फ रश्मि, कन्हा उर्फ हरिचंदन दास, पतिता बेहरा और चितरंजन पुरोहिता के रूप में हुई है. इन आरोपियों के खिलाफ चोरी, हमला, संगठित अपराध और हथियार से संबंधित अपराधों सहित कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध सामग्री जब्त की, जिसमें छह देसी पिस्तौल (माउजर) मैगजीन के साथ और 20 जिंदा कारतूस शामिल हैं. इसके अलावा, तीन मोबाइल हैंडसेट भी जब्त किए गए, जिनके बारे में माना जा रहा है कि इनका उपयोग गिरोह की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किया गया था. आरोपियों से 2,100 रुपये नकद भी बरामद किए गए.
इस ऑपरेशन का नेतृत्व कुख्यात असामाजिक तत्व और हथियार डीलर डेंगा मूना उर्फ रमेश परिदा कर रहा था, जो महीनों की निगरानी और टोह के बाद पहचाने गए प्रमुख आपूर्ति नेटवर्क का हिस्सा था.
पुरी पुलिस ने बताया, “आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 111 (संगठित अपराध), आर्म्स एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. पुरी पुलिस ऐसे मॉड्यूल को निष्क्रिय करने और पुरी के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. विशेष टीमें गिरोह के आगे और पीछे के संबंधों को ट्रैक करने में जुटी हैं. तस्करी ऑपरेशन से संबंधित पूरे नेटवर्क की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है.”
इन्हें भी पढ़ें:
- भोजपुर में ट्रेन हादसा, दो मजदूरों की मौत, परिजनों ने जताई साजिश की आशंका
- MP Road Accident: धार सड़क हादसे में 2 मौत, 2 घायल, देर रात दो बाइक में हुई सीधी भिड़ंत
- ‘नाचा’ का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय छत्तीसगढ़ NRI सम्मेलन शिकागो में आयोजित, राज्यपाल रमेन डेका और मंत्री ओपी चौधरी हुए शामिल…
- पंजाब में 5 और 6 अगस्त को जमकर बरसेंगे बदरा, बारिश का येलो अलर्ट जारी
- Bihar Cabinet Meeting: रसोइयों और स्कूल गार्ड की सैलरी हुई दोगुनी, नीतीश कैबिनेट की बैठक में इन 36 एजेंडों पर लगी मुहर