पुरी। पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में अवैध हथियार तस्करी और आपूर्ति गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुरी पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान में 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई अवैध गतिविधियों की विशेष सूचना मिलने के बाद की गई. ऑपरेशन के दौरान संगठित अपराध गिरोह के सदस्यों सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान डेंगा मूना उर्फ रमेश परिदा, बाबू दास उर्फ भोई, गुडु पांडा उर्फ रश्मि, कन्हा उर्फ हरिचंदन दास, पतिता बेहरा और चितरंजन पुरोहिता के रूप में हुई है. इन आरोपियों के खिलाफ चोरी, हमला, संगठित अपराध और हथियार से संबंधित अपराधों सहित कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध सामग्री जब्त की, जिसमें छह देसी पिस्तौल (माउजर) मैगजीन के साथ और 20 जिंदा कारतूस शामिल हैं. इसके अलावा, तीन मोबाइल हैंडसेट भी जब्त किए गए, जिनके बारे में माना जा रहा है कि इनका उपयोग गिरोह की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किया गया था. आरोपियों से 2,100 रुपये नकद भी बरामद किए गए.
इस ऑपरेशन का नेतृत्व कुख्यात असामाजिक तत्व और हथियार डीलर डेंगा मूना उर्फ रमेश परिदा कर रहा था, जो महीनों की निगरानी और टोह के बाद पहचाने गए प्रमुख आपूर्ति नेटवर्क का हिस्सा था.
पुरी पुलिस ने बताया, “आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 111 (संगठित अपराध), आर्म्स एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. पुरी पुलिस ऐसे मॉड्यूल को निष्क्रिय करने और पुरी के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. विशेष टीमें गिरोह के आगे और पीछे के संबंधों को ट्रैक करने में जुटी हैं. तस्करी ऑपरेशन से संबंधित पूरे नेटवर्क की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है.”
इन्हें भी पढ़ें:
- सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, रिवाल्वर और कारतूस बरामद
- पंजाब सरकार का ‘मिशन चढ़दी कला’ बना सामाजिक ज़िम्मेदारी का नया प्रतीक, उद्योगपति से खिलाड़ी तक सबने दिया योगदान
- मिलावटखोरी नहीं चलेगी! CM धामी ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- त्योहारों के मद्देनजर विशेष अभियान चलाए
- भूतों को मिल रहा सरकारी योजना का लाभ! पंचायत सचिव ने मरे हुए इंसान के नाम पर किया आवेदन, फिर खुद ही कर दिया सत्यापन
- CG News : नाले में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत, गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल