Odisha News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जनवरी को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस आयोजन में पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होंगी. तीन दिन चलने वाले इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी. राज्य सरकार इस आयोजन की तैयारियों में जुटी हुई है. शनिवार को मुख्य सचिव मनोज आहूजा ने इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की और सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.

सम्मेलन की शुरुआत 8 जनवरी को ‘युवा प्रवासी भारतीय दिवस’ के साथ होगी. अगले दिन, 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. सम्मेलन का समापन 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार समारोह के साथ होगा. इस तीन दिवसीय सम्मेलन में स्थानीय प्रतिभागियों सहित कुल 7,500 से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है.

पीएम मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी 8 जनवरी को रात 8 बजे विशाखापट्टनम से भारतीय वायुसेना के विमान से भुवनेश्वर पहुंचेंगे और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. 9 जनवरी को सुबह 10 बजे वह जनता मैदान पहुंचकर प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह के दो घंटे बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

राष्ट्रपति का शेड्यूल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 9 जनवरी को शाम करीब 4:35 बजे भुवनेश्वर पहुंचेंगी. वह अगले दिन 10 जनवरी को सुबह 11:40 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगी. कार्यक्रम में वह त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू से मुलाकात करेंगी. राष्ट्रपति प्रवासी भारतीय सम्मान भी प्रदान करेंगी और उसके बाद शाम 5:25 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.

प्रवासी भारतीय दिवस की शुरुआत

प्रवासी भारतीय दिवस हर दो साल में 9 जनवरी को मनाया जाता है. पहले यह हर साल मनाया जाता था, लेकिन 2015 में इसमें संशोधन किया गया था. इस दिवस की शुरुआत 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा की गई थी, और पहली बार यह 9 जनवरी 2003 को मनाया गया.

इस दिन को मनाने की खास वजह यह है कि 9 जनवरी 1915 को महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे. उनके भारत लौटने के बाद ही उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया. प्रवासी भारतीय दिवस पर असाधारण उपलब्धियां हासिल करने वाले प्रवासी भारतीयों को ‘प्रवासी भारतीय सम्मान’ से सम्मानित किया जाता है.