Odisha News: बालासोर। ओडिशा के बालासोर जिले स्थित सोरो उप-जेल से एक विचाराधीन कैदी के फरार होने की खबर सामने आई है. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने जेल की दीवार पर चढ़ने के लिए चादर का इस्तेमाल किया और भाग निकला.

जेलर बैलोचन दास ने बताया कि फरार कैदी की पहचान दीपक राय (30), निवासी धनबाद (झारखंड) के रूप में हुई है. उसे 19 अक्टूबर 2025 को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मंगलवार शाम (21 अक्टूबर) उसने चादर की मदद से जेल की दीवार फांदकर फरार हो गया.
जेलर दास ने बताया कि रात के भोजन के बाद जब जेलकर्मी कैदियों की गिनती कर रहे थे, तब पता चला कि एक कैदी गायब है. इस घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई और तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया गया.
गौरतलब है कि इससे पहले 2 अक्टूबर 2025 को भी बिहार के दो विचाराधीन कैदी ओडिशा के कटक जिले स्थित हाई-सिक्योरिटी चौदवार सर्कल जेल से फरार हो गए थे. लगातार हो रही इन घटनाओं ने जेल सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें