Odisha News: कियोंझर: ओडिशा के कियोंझर जिले के गोपालपुर मौजा में स्थित राजा चक्र (Raja Chakra) के आलीशान फार्महाउस को जब्त करने की प्रक्रिया आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फार्महाउस 11.1 एकड़ जमीन पर बनाया गया है, जिसमें से 7.4 एकड़ सरकारी जमीन है. फार्महाउस में एक बच्चों का पार्क, आलीशान बंगला, ऊंचे मेहराब, आम का बगीचा, तालाब, कोणार्क चक्र, और कई मूर्तियां शामिल हैं. इसके अलावा, यहां एक शानदार कॉटेज, पार्टी हाउस, ऑल-टेरेन बाइक, और तालाब में महंगी रंग-बिरंगी मछलियां भी हैं.

EOW ने पहले इस फार्महाउस पर छापेमारी की थी. अब स्थानीय प्रशासन की मदद से जमीन की माप की जा रही है. EOW के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजा चक्र मामले में अंतरिम चार्जशीट पहले ही कोर्ट में दाखिल की जा चुकी है, जिसमें कई प्रभावशाली लोग जांच के दायरे में हैं. उन्होंने कहा कि अन्य दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
विवादों में राजा चक्र
राजा चक्र का नाम ओडिशा में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोपों से जुड़ा रहा है. उनके इस आलीशान फार्महाउस पर सरकारी जमीन के अतिक्रमण का आरोप लगा है. EOW की जांच में इस मामले से जुड़े कई अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खुलासे होने की उम्मीद है.