भुवनेश्वर। प्रथम विश्व उड़िया भाषा सम्मेलन पर प्रख्यात भाषाविद् डॉ. देबी प्रसन्ना पटनायक को विश्व उड़िया भाषा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पद्मश्री डॉ. देबी प्रसन्ना को उड़िया भाषा के अनुसंधान के प्रति उनके जीवन भर समर्पण के सम्मान में विश्व उड़िया पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. Read More – Odisha News: अनाथालय की बच्ची के साथ बलात्कार

पुरस्कार के तौर पर उन्हें बीस लाख रुपये और प्रमाण पत्र दिया जाएगा. डॉ. पटनायक के शोध ने रूढ़िवादी भाषा को काफी समृद्ध किया है. डॉ. पटनायक भारत के एक प्रमुख विद्वान और भाषाविद् के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने भारतीय भाषा संस्थान के संस्थापक निदेशक के रूप में बहुत ख्याति अर्जित की है. डॉ. देबी प्रसन्ना को भारतीय भाषाओं के विकास के प्रति उनके समर्पित प्रयासों के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.