भुवनेश्वर | ओडिशा के मशहूर सिंगर हुमन सागर की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. हुमन की मां शेफाली सुना ने बेटे की मौत को संदिग्ध बताते हुए कटक के मरकत नगर पुलिस स्टेशन पहुंचकर न्याय की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराते हुए निष्पक्ष और गहन जांच की अपील की है.

शिकायत में शेफाली सुना ने कहा है कि उनके बेटे की मौत असमय और रहस्यमय परिस्थितियों में हुई है. उन्होंने मांग की है कि मामले की हर संभव एंगल से जांच की जाए और हुमन सागर की मौत के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए.
हुमन की मां ने इस पूरे मामले के पीछे एक बड़ी साजिश होने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि हुमन की मौत के लिए पहले से हालात बनाए गए और मौत के असली कारणों को अब तक छिपाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि हुमन को मानसिक यातना, डर और दबाव में रखा गया था. इसके साथ ही मरकत नगर थाने में दर्ज शिकायत में इलाज में लापरवाही और बड़े पैमाने पर आर्थिक हेराफेरी के आरोप भी लगाए गए हैं.
शेफाली सुना ने पुलिस से अनुरोध किया है कि पिछले तीन से चार वर्षों से हुमन से जुड़े एक व्यक्ति को जांच के दायरे में लिया जाए. साथ ही उन्होंने हुमन की पत्नी और उसके परिवार, हुमन की बहन और उसके परिवार, मैनेजर और कुछ करीबी दोस्तों से पूछताछ करने की मांग की है. शिकायत में आठ से अधिक लोगों के नाम शामिल किए गए हैं, जिनमें हुमन सागर के मैनेजर सहित अन्य लोगों को उनकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है.
इसके अलावा, सबूत नष्ट होने की आशंका जताते हुए हुमन की मां ने पुलिस से सभी डिजिटल साक्ष्यों को जल्द से जल्द सुरक्षित करने की भी अपील की है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


