Odisha News:  नयागढ़: ओडिशा के नयागढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने अनुशासनहीन व्यवहार के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित पुलिसकर्मियों की पहचान दिलीप बेहरा, मुना बेहरा, संजय महापात्र और दुर्गा माधव डोरा के रूप में हुई है. 

File Photo

रिपोर्ट के अनुसार, नयागढ़ जिले के इन चार पुलिसकर्मियों पर शुक्रवार को अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए निलंबन की कार्रवाई की गई. ये सभी नयागढ़ रिजर्व पुलिस के सिपाही हैं. नयागढ़ एसपी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया.