भुवनेश्वर। ओडिशा अपराध शाखा के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने दावा किया है कि गिरफ्तार कश्मीरी जालसाज सैयद ईशान बुखारी का पाकिस्तान आईएसआई एजेंटों के साथ सीधा संबंध है. एसटीएफ आईजी जयनारायण पंकज ने कहा कि बुखारी का पाकिस्तान के मुफ्ती तारिक मसूद से सीधा संबंध है और उसने उनसे संपर्क करने के लिए फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल किया था. Read More – Odisha News : 5वीं कक्षा के लापता छात्र का तालाब के पास मिला गला कटा शव, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने कहा कि, हमने चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं और जांच के प्रारंभिक चरण के दौरान, हमने पाया है कि वह आईएसआई एजेंट के साथ चैट कर रहा था और उसने कुछ चैट डिलीट कर दी थीं. हटाए गए डेटा को पुनर्प्राप्त करने के लिए, यदि आवश्यक हो तो हम फोन को एसएफएसएल को भेजेंगे. एसटीएफ आईजी ने बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए दो पाकिस्तानी संदिग्ध एजेंटों के भी संपर्क में था.

इंटेलिजेंस ब्यूरो और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने जालसाज से पूछताछ की है और अतिरिक्त जानकारी हासिल की है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जल्द ही बुखारी के संदिग्ध आईएसआई लिंक की जांच में ओडिशा क्राइम ब्रांच की मदद करेगी.

एसटीएफ आईजी ने कहा कि मामले की आगे की जांच के लिए केरल, पंजाब और महाराष्ट्र पुलिस जालसाज से पूछताछ करेगी. कल सैयद ईशान बुखारी को जाजपुर जिले के नेउलपुर में प्रतिरूपण और संदिग्ध राष्ट्र-विरोधी तत्वों के साथ कथित संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अदालत की ओर से जमानत याचिका खारिज होने के बाद बुखारी वर्तमान में जाजपुर उप-जेल में न्यायिक हिरासत में हैं.