Odisha News: भुवनेश्वर: कलाहांडी जिले के गोलामुंडा थाना क्षेत्र के दासपुर गांव में शनिवार को एक 35 वर्षीय थिएटर कलाकार का शव पेड़ से लटका मिला.

मृतक की पहचान कुलरुभाटा गांव के निवासी झाजा साह के रूप में हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, झाजा अपने दल के साथ एक नाटक के प्रदर्शन के लिए दासपुर गांव गए थे. हालांकि, प्रदर्शन के दौरान वह अचानक गायब हो गए, और बाद में उनका शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया. उनकी मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. कुछ लोगों को संदेह है कि यह हत्या का मामला हो सकता है, जबकि अन्य का मानना है कि उन्होंने आत्महत्या की होगी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि झाजा की शादी दासपुरा गांव में हुई थी, लेकिन पिछले पांच वर्षों से वह अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- करोड़ों का धान खा गए चूहे! अब छत्तीसगढ़ के इस जिले में शुरू हुई ‘वांटेड चूहों’ की तलाश, जगह-जगह लगे पोस्टर
- भारत का सबसे बड़ा रक्षा सौदा! 3.25 लाख करोड़ रुपए में 114 राफेल फाइटर खरीदने इस हफ्ते रक्षा मंत्रालय की अहम बैठक
- भिंड में पिता ने अपनी बेटी को मार डाला: खेत में बुलाकर ले ली जान, मृतिका शादी के बाद भी कर रही थी ये काम
- जयचंद ने घेरा होगा इसलिए तेजस्वी नहीं आए, दही-चूड़ा भोज में छोटे भाई के नहीं आने पर बोले तेज प्रताप, कहा- 9 बजे तक करूंगा इंतजार
- ‘ममता बनर्जी ने अवैध रूप से रिकॉर्ड अपने कब्जे में लेकर किया अपराध’, याचिका एक अजनबी द्वारा दायर, I-PAC मामले में कोलकाता HC में ED की दलील


