Odisha News: भुवनेश्वर. ओड़िशा के लोगों को जल्द ही नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. ये ओडिशा की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी, जिसका परीक्षण शुरू हो गया.

 ये ट्रेन पुरी-राउरकेला मार्ग पर दौड़ेगी. रेल अधिकारी के मुताबिक पुरी और तालचेर रोड स्टेशन के बीच ट्रेन का परीक्षण शुरू हो गया है. इस ट्रेन का पुरी रेलवे स्टेशन से सुबह साढ़े नौ बजे परीक्षण शुरू हो गया और ट्रेन दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तालचेर रोड स्टेशन पहुंची. यह ट्रेन तटीय और पश्चिमी ओडिशा क्षेत्रों के बीच यात्रियों की सेवा के लिए पुरी- भुवनेश्वर-कटक ढेंकनाल – अंगुल – राउरकेला मार्ग पर चलेगी.

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जिसकी अधिकतम स्पीड 160 किलो मीटर / घंटा है.

पुरी-हावड़ा के बीच मई में हुई थी वंदे भारत शुरू 18 मई को पुरी और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की गयी थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से ओडिशा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायी थी. ये ट्रेन ओडिशा के खोरधा, कटक, जाजपुर, भद्रक, बालेश्वर जिलों और पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्वी मेदिनीपुर जिलों से गुजरती है.