भुवनेश्वर। विधानसभा और लोकसभा चुनावों में बीजू जनता दल (बीजेडी) की हार के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. इस कड़ी में ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के भरोसेमंद सहयोगी वीके पांडियन की पत्नी और आईएएस अधिकारी सुजाता कार्तिकेयन छह महीने की छुट्टी पर चली गई हैं.

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से गुरुवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य के वित्त विभाग में विशेष सचिव सुजाता को अपनी बेटी की देखभाल के लिए 31 मई से 26 नवंबर तक लगभग छह महीने की ‘चाइल्ड केयर’ छुट्टी दी गई है, जो अगले साल कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा देने वाली है.

यह घटनाक्रम सार्वजनिक पद के दुरुपयोग की शिकायतों के चलते मिशन शक्ति विभाग से वित्त विभाग में सुजाता को स्थानांतरित किए जाने के लगभग एक महीने बाद हुआ है. अब तक विपक्ष की भूमिका में रही भाजपा ने आरोप लगाया था कि आईएएस अधिकारी महिला स्वयं सहायता समूहों को मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए मजबूर कर रहे थे, और उन्होंने सरकारी वित्तीय सहायता रोकने की धमकी भी दी थी.

बता दें कि 4 जून को विधानसभा चुनाव हारने के बाद से पांडियन कहीं नहीं दिखे हैं. पार्टी लोकसभा में एक भी सीट हासिल करने में विफल रही, जिसके लिए मतदान विधानसभा चुनावों के साथ हुआ था. गुरुवार को कुछ टीवी चैनलों ने पांडियन को दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे के घरेलू टर्मिनल से बाहर निकलते हुए दिखाया.

नौकरशाह से राजनेता बने पांडियन को लगभग सभी अवसरों पर पटनायक के साथ देखा गया है, लेकिन बुधवार को जब पटनायक राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने गए तो वे उनके साथ थे. लेकिन पिछले दो दिनों में पार्टी नेताओं द्वारा पटनायक से मुलाकात के दौरान वे अनुपस्थित रहे.