Odisha News:  भुवनेश्वर. मंगलवार से शुरू हो रहे ओडिशा विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले सदन के सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए स्पीकर सुरमा पाढ़ी की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई. 31 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र के दौरान कायर्वाही को सहयोगात्मक माहौल में संचालित करने पर जोर दिया गया. बैठक में सत्र के सफल संचालन के लिए सामूहिक प्रयासों पर बल दिया गया.

इस बैठक में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, विपक्ष की मुख्य सचेतक प्रमिला मल्लिक, कांग्रेस विधायक दल के नेता रामचंद्र कदम शामिल हुए. इसके अलावा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, संसदीय कार्य और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. मुकेश महालिंग और राज्य के कानून एवं आबकारी मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन भी उपस्थित थे.

इधर, मंगलवार से शुरू हो रहे राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र के लिए राजधानी भुवनेश्वर में कमिश्नरेट पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी की है.

कमिश्नरेट पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए ओडिशा विधानसभा के आसपास यातायात प्रतिबंध लगाए गए हैं. ये यातायात नियम शीतकालीन सत्र की समाप्ति, यानी 31 दिसंबर तक लागू रहेंगे. यातायात नियमों के अनुसार हाउसिंग बोर्ड स्क्वायर से आने वाले वाहन केसरी टॉकीज स्क्वायर से बाएं मुड़कर डायवर्जन लेंगे. एजी स्क्वायर से पीएमजी स्क्वायर की ओर जाने वाले वाहन जयदेव भवन से दाईं ओर मुड़कर इंदिरा गांधी पार्क रोड पर जाएंगे. मास्टर कैंटीन की ओर से पीएमजी स्क्वायर की ओर जाने वाले सभी वाहनों को लोअर पीएमजी के पास की गलियों में डाइवर्ट किया जाएगा.