Odisha News: भुवनेश्वर. ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग ने कंधमाल जिले के दरिंगबाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत मंडीपांका गांव में आम की गुठली खाने से दो महिलाओं की मौत की घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं.
मंत्री ने कहा, “स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जिला मुख्यालय अस्पताल और स्वास्थ्य निदेशालय के अधिकारी स्थिति का आकलन करने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं, साथ ही एक मेडिकल टीम विस्तृत जांच कर रही है.”
महालिंग ने कहा, “मृत्यु के सही कारण की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. कंधमाल क्षेत्र में आम की गुठली खाना आम बात है. हाल के वर्षों में आम की गुठली से जुड़ी स्वास्थ्य जटिलताओं की खबरें मीडिया में समय-समय पर सामने आई हैं.”
ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने घटना पर चिंता व्यक्त की और कहा, “आम की गुठली क्षेत्र के स्थानीय लोगों का नियमित भोजन है. अस्वास्थ्यकर भोजन के कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई हो सकती है. हम खाद्य संदूषण के जोखिमों के बारे में सक्रिय रूप से जागरूकता फैला रहे हैं.”
ओडिशा के स्वास्थ्य सेवा निदेशक बिजय कुमार महापात्र ने कहा कि एक मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई है और टीम द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद घटना के बारे में और जानकारी मिल सकेगी.
रिपोर्ट के अनुसार, आम की गुठली खाने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि छह अन्य का इलाज बरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चल रहा है. महिलाओं ने दो दिन पहले आम की गुठली खाई थी और कल उन्हें तबियत खराब होने लगी. (Odisha News)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक