बस्तर। जगदलपुर में चोरी के मोबाइल बेचने वाले दो नामचीन मोबाइल दुकानों में रविवार देर रात ओडिशा पुलिस ने दबिश दी. शहर के बालाजी वार्ड में स्थित अमन मोबाइल और इंडियन मोबाइल दुकान संचालकों को ओडिशा से चोरी की मोबाइल खरीदकर खरीदी-बिक्री करने के जुर्म में हिरासत में लिया है. हालांकि, देर रात दोनों मोबाइल दुकान संचालकों को पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया है.

बताया जा रहा है कि जगदलपुर में पड़ोसी राज्य ओडिशा पुलिस की टीम सिविल ड्रेस में पहुंची हुई थी, और स्थानीय पुलिस की मदद से अमन मोबाइल और इंडियन मोबाइल में छापामार की कार्यवाही की. दोनों दुकान संचालकों को जगदलपुर सिटी कोतवाली लाया गया. हालांकि, स्थानीय कांग्रेसी युवा नेता के साथ सांठगांठ होने की वजह से दोनों मोबाइल संचालकों को पूछताछ के बाद देर रात छोड़ दिया गया.

कोतवाली के थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि जब भी कोई बाहर की टीम शहर में दबिश देने आती है, तो इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी जाती है. ओडिशा से पहुचीं पुलिस की टीम ने अपने आमद की जानकारी दी थी, जिसके बाद शहर के दो मोबाइल दुकानों में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक