Odisha Police SI Exam Scam: भुवनेश्वर. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने ओडिशा पुलिस SI परीक्षा घोटाले में कथित मास्टरमाइंड शंकर पृष्टि समेत 16 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है.
कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में आरोपियों के खिलाफ ऐसे सबूत शामिल हैं, जिनसे पता चलता है कि परीक्षा के नतीजों में हेरफेर के लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल किया गया.
Also Read This: ओडिशा के कलाकारों को बड़ी सौगात, सीएम माझी ने बढ़ाया मासिक भत्ता, हजारों कलाकारों को मिलेगा सीधा फायदा

आरोपियों में शंकर पृष्टि, मूना मोहंती, सुरेश नायक, सौम्य प्रियदर्शिनी, रिंकू महाराणा, बिरंची नायक और नीतीश कुमार समेत अन्य लोग शामिल हैं. इनमें से नौ आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था, जबकि सात आरोपियों को जांच एजेंसी ने कोर्ट में पेश किया.
Also Read This: ओडिशा : घरेलू विवाद में दंपत्ति ने जंगल में पी लिया जहर ! मासूम रात भर करता रहा माता-पिता की रखवाली, पूरी रात सहलाता रहा की जाग जाएँ
जांच में सामने आया है कि हिंजिली का रहने वाला शंकर सीनियर अधिकारियों, नेताओं और पुलिस अधिकारियों से संपर्क में था. आरोप है कि उसने परीक्षा प्रक्रिया में हेरफेर करने के लिए अपनी कंपनियों पैनसॉफ्ट टेक प्राइवेट लिमिटेड और केदारनाथ टेक्नोलॉजीज का इस्तेमाल किया. शंकर का करीबी सहयोगी मूना मोहंती उम्मीदवारों की भर्ती करने और आंध्र प्रदेश में उनकी ट्रेनिंग की व्यवस्था करने में शामिल था.
यह घोटाला उस समय सामने आया, जब बरहामपुर पुलिस ने 114 उम्मीदवारों को छह एजेंटों के साथ लिखित परीक्षा देने आंध्र प्रदेश जाते समय गिरफ्तार किया था.
CBI ने कहा है कि जांच अभी जारी है और अब तक मिले सबूतों से संकेत मिलता है कि ओडिशा पुलिस SI भर्ती परीक्षा घोटाले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं.
Also Read This: वन कर्मियों पर टिंबर माफिया का हमला, जब्त वाहन और लकड़ी छीनी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


