Odisha Politics News: भुवनेश्वर. बीजू जनता दल (बीजेडी) के नेता और पूर्व विधायक प्रणब प्रकाश दास ने ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (ओसीए) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की जानकारी आज ओसीए सचिव संजय बेहरा ने दी. दास, जो जाजपुर के पूर्व मंत्री और विधायक रहे हैं, 28 अक्टूबर 2022 को ओसीए के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने गए थे.

ओसीए सचिव ने कहा, “प्रणब प्रकाश दास ने ओसीए के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए यह पद छोड़ा है. अगले 45 दिनों के भीतर नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.” 2022 में ओसीए अध्यक्ष पद के लिए दास एकमात्र उम्मीदवार थे. गौरतलब है कि 2024 के विधानसभा चुनावों में बीजेडी ने ओडिशा में सत्ता खो दी. इसी साल हुए संसदीय चुनावों में भी दास को संबलपुर लोकसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा.

Odisha Politics News. संबलपुर सीट से दास को भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हराया.