Odisha Minor Girl Death In Delhi AIIMS: ओडिशा की बेटी दिल्ली AIIMS में जिंदगी की जंग हार गई है। ओडिशा के पुरी में तीन लोगों ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर आग लगा दी थी। 70 प्रतिशत से ज्यादा झुलसने के कारण पुरी की बेटी को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए दिल्ली एम्स लाया गया था। हालांकि दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने तमाम कोशिशें कीं, लेकिन 3 अगस्त को उसने दम तोड़ दिया।
दरअसल ये घटना ओडिशा के पुरी की है। बीते 19 जुलाई को भार्गवी नदी के किनारे तीन अज्ञात बदमाशों ने 15 साल की लड़की के साथ हैवानियत की हदें पार कर दीं थी। उसके शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी। वह 70 प्रतिशत तक झुलस गई थी। उसकी मां ने बलंगा थाने में FIR दर्ज कराई थी।

ओडिशा पुलिस ने दिल्ली AIIMS में बयान दर्ज किया
पीड़िता को पहले पिपिली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर उसी दिन एम्स भुवनेश्वर भेजा गया। अगले दिन एयर एंबुलेंस से दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया, जहां कम से कम दो बार सर्जरी और स्किन ग्राफ्टिंग की गई। ओडिशा पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली एम्स में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पीड़िता का बयान दर्ज किया था।
सीएम माझी ने जताया शोक
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (Mohan Charan Majhi ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, बलंगा इलाके की इस नाबालिग लड़की की मौत की खबर ने मुझे झकझोर दिया है। दिल्ली एम्स की विशेषज्ञ टीम और राज्य सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उसकी आत्मा को शांति मिले और परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति मिले।
पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने जताई संवेदना
ओडिशा के उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव और पी. परिदा ने भी शोक संवेदना व्यक्त की. बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने मृतक लड़की के परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई। वहीं, राज्यसभा सांसद सस्मित पात्रा के नेतृत्व में बीजद सांसदों का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली एम्स रवाना हुआ।
पुलिस ने क्या बताया?
ओडिशा पुलिस (Odisha Police) ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया और दावा किया कि पीड़िता को जलाने की घटना की जांच अंतिम चरण में पहुंच गई है। पुलिस ने दावा किया कि इस घटना में कोई अन्य व्यक्ति शामिल नहीं था और सभी से इस मामले पर कोई सनसनीखेज बयान नहीं देने की अपील की है। ओडिशा पुलिस ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘‘बलंगा घटना में पीड़ित लड़की की मौत की खबर सुनकर हमें गहरा दुख हुआ है। पुलिस ने पूरी ईमानदारी से जांच की है. जांच अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। अब तक की गई जांच के अनुसार, यह स्पष्ट है कि इसमें कोई अन्य व्यक्ति शामिल नहीं है। इसलिए, हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस दुखद क्षण के दौरान इस मामले के बारे में कोई भी संवेदनशील टिप्पणी न करें।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक