भुवनेश्वर : प्रसिद्ध छायाकार सुभ्रांशु दास की निर्देशन में बनी पहली फ़िल्म ‘पुष्करा’ को 71वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ उड़िया फ़िल्म का पुरस्कार मिला है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को फ़ीचर फ़िल्म निर्णायक मंडल के अध्यक्ष आशुतोष गोवारिकर और गैर-फ़ीचर फ़िल्म निर्णायक मंडल के अध्यक्ष पी. शेषाद्रि की उपस्थिति में पुरस्कारों की घोषणा की।
सब्यसाची मिश्रा और सुप्रिया अभिनीत यह फिल्म लेखक शंकर त्रिपाठी के उड़िया उपन्यास नडबिंदु’ पर आधारित है और 2023 में रिलीज़ होने के बाद से इसे आलोचकों और फिल्म प्रेमियों दोनों ने सराहा है।

दास ने कहा, “लोग इस फिल्म से इसके उड़िया तत्वों के कारण जुड़े। यह एक प्रेम कहानी है जो मृत्यु के बाद के एक अनुष्ठान पुष्कर से विकसित होती है। चूँकि फिल्म पूरी तरह से पुरी पर आधारित है, इसलिए हमने शहर के मुख्य अनुष्ठानों जैसे साही जात, कार्तिक पूर्णिमा और बोइत बंदान को दिखाया है जो ओडिशा की सांस्कृतिक विविधता का अभिन्न अंग हैं।” उन्हें ‘रजत कमल’ और 2 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा।
मुख्यमंत्री मोहन माझी ने ‘पुष्कर’ और ‘द सी एंड सेवन विलेजेज़’ की टीमों को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “निर्माता, निर्देशक, कलाकारों और इससे जुड़े सभी लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ। मैं कामना करता हूँ कि उड़िया फिल्म उद्योग ऐसी ही और भी मौलिक और बेहतरीन फ़िल्मों के साथ आगे बढ़े।”
- IND vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कैसी होगी भारत की प्लेइंग-11, कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला ? नोट कर लीजिए टाइमिंग
- BREAKING : हिमाचल में भारी बारिश के चलते बरठीं में निजी बस पर लैंडस्लाइड, कई लोगों के मरने की आशंका ; CM सुक्खू ने जताया शोक
- छत्तीसगढ़ की बेटी, देश का गौरव : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों लखनी साहू को मिला MY Bharat NSS राष्ट्रीय पुरस्कार, सीएम साय ने दी बधाई
- गिरफ्तारी देने SP ऑफिस पहुंचे HC बार असोसिएशन पूर्व अध्यक्ष, अनिल मिश्रा ने अंबेडकर को बताया था अंग्रेजों का एजेंट, वकीलों ने सवर्ण एकता के लगाए नारे, जूते फेंकने की धमकी देने वालों को दिया खुला चैलेंज
- मैट्स यूनिवर्सिटी में गांधी जयंती के मौके पर खादी फैशन शो “चरखा का आयोजन, छात्रों ने पारंपरिक खादी कपड़ों को आधुनिक डिजाइनों में ढालकर किया पेश