भुवनेश्वर : ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने आयुष्मान भारत और गोपबंधु जन आरोग्य योजना के तहत राज्य के प्रदर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 11 अप्रैल से अब तक 2.6 लाख से ज़्यादा लोगों को इलाज मिल चुका है।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत नामांकन के मामले में ओडिशा देश में दूसरे स्थान पर है और विपक्ष पर योजना के प्रदर्शन के बारे में गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया।
महालिंग ने बताया “आयुष्मान भारत और गोपबंधु जन आरोग्य योजना के तहत, इस साल 11 अप्रैल को इसकी शुरुआत के बाद से पिछले तीन महीनों में 2.6 लाख से ज़्यादा लोगों ने इलाज करवाया है और लाभान्वित हुए हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत नामांकन के मामले में ओडिशा उत्तर प्रदेश के बाद दूसरे स्थान पर है… यह विपक्ष के लिए एक करारा तमाचा है, जिसने दावा किया था कि आयुष्मान भारत राज्य में ठीक से काम नहीं कर रहा है। ओडिशा ने आयुष्मान भारत और गोपबंधु जन आरोग्य योजना, दोनों के तहत लाभ प्रदान करने में दूसरा स्थान हासिल किया है,” । उन्होंने इन योजनाओं की सफलता का श्रेय राज्य सरकार की स्वास्थ्य सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दिया।
11 अप्रैल को, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की उपस्थिति में कटक में ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’, ‘गोपबंधु जन आरोग्य योजना’ और ‘आयुष्मान वय वंदना योजना’ का शुभारंभ किया।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के अनुसार, आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसका उद्देश्य 12 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों (लगभग 55 करोड़ लाभार्थी) को माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती होने के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष पाँच लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है, जो भारतीय आबादी के निचले 40 प्रतिशत का गठन करते हैं।
पिछले साल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में ओडिशा सरकार की प्रमुख ‘सुभद्रा’ योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के तहत, ओडिशा में 21 से 60 वर्ष की आयु की पात्र महिलाओं को 2024-25 से 2028-29 तक पाँच वर्षों में 50,000 रुपये प्राप्त होंगे। यह राशि दो समान किस्तों में प्रतिवर्ष 10,000 रुपये के रूप में वितरित की जाएगी, जो सीधे आधार से जुड़े, डीबीटी-सक्षम बैंक खातों में जमा की जाएगी।
- नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव : मुख्यमंत्री साय ने चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा – उत्तम हो ओडिशा, हम सबका संकल्प
- वो रोज पैसों को लेकर झगड़ा करती थी… एक लाख की सुपारी देकर पति ने कराई पत्नी की हत्या, ऐसे खुली आरोपी की पोल
- धार कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ा हादसा: लोहे का गेट गिरने से बुजुर्ग की मौत, सुरक्षा व्यवस्था और रखरखाव पर उठे सवाल
- बीच सड़क शिक्षकों की दबंगई, युवक से की मारपीट, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
- साय सरकार ने व्यवसायियों को दी बड़ी राहत : अब क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और UPI से कर सकेंगे GST भुगतान, सीएम ने कहा – राज्य की अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता और विश्वास को सुदृढ़ करेगी डिजिटल सुविधा
