Odisha Red Alert: भुवनेश्वर. ओडिशा में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है, जिसकी वजह से कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है और प्रशासन अलर्ट पर है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी कि यह दबाव बुधवार देर रात और ज्यादा सक्रिय हो गया और अब लगभग 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट की ओर बढ़ रहा है. अनुमान है कि यह दबाव गुरुवार रात तक गोपालपुर और पारादीप के बीच ओडिशा तट से टकरा सकता है.
Also Read This: कोरापुट सांसद सप्तगिरि को फिर सौंपी गई अहम जिम्मेदारी, ग्रामीण विकास पर देंगे खास ध्यान
कहां जारी हुआ अलर्ट? (Odisha Red Alert)
राज्य के सभी 30 जिलों में बुधवार से बारिश हो रही है, लेकिन तटीय और दक्षिणी इलाकों में इसका असर सबसे ज़्यादा देखा जा रहा है.
- पुरी और जगतसिंहपुर: यहाँ IMD ने रेड अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि इन इलाकों में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है.
- 14 जिले: कटक, बालासोर, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, गंजाम समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है.
- बाकी जिले: अन्य क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
गुरुवार सुबह 5.30 बजे तक यह दबाव गोपालपुर और कलिंगपट्टनम से लगभग 190 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और पुरी से करीब 230 किलोमीटर दक्षिण में स्थित था. मौसम विभाग का कहना है कि 3 अक्टूबर तक बंगाल की खाड़ी में हवाओं की रफ्तार 75 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुँच सकती है.
Also Read This: सुबर्णपुर में बीडीओ पर हमला: भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत तीन गिरफ्तार, दो अब भी फरार
प्रशासन ने शुरू की तैयारियां (Odisha Red Alert)
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने आपातकालीन इंतजाम कर दिए हैं.
- बाढ़ और भूस्खलन की आशंका वाले इलाकों में आपदा प्रतिक्रिया दल तैनात किए गए हैं.
- संवेदनशील जगहों पर मशीनरी और राहत उपकरण भेज दिए गए हैं.
- सभी बंदरगाहों को चेतावनी संकेत संख्या-III लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
- मछुआरों को 3 अक्टूबर तक समुद्र में न जाने की सख्त सलाह दी गई है.
लोगों से अपील (Odisha Red Alert)
सरकार और मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरी काम के घरों से बाहर न निकलें और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें. खासतौर पर तटीय जिलों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने और प्रशासन द्वारा जारी सलाह का पालन करने की सख्त जरूरत है.
Also Read This: ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों के लिए IMD ने जारी की रेड वार्निंग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें