भुवनेश्वर, 4.10: जैवलिन थ्रो में देश के लिए सिल्वर मेडल लाने वाले ओड़िया युवा एथलिट किशोर जेना ने पुरे देश को गौरवान्वित किया है. एशियन गेम्स में किशोर का शानदार प्रदर्शन रहा. किशोर जेना ओडिशा के पुरी शहर के रहने वाले हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक बड़ा एलान किया है. सीएम नवीन पटनायक ने किशोर जेना को 1.5 करोड़ रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है.

बता दें कि जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा और किशोर जेना ने मिलकर इतिहास रच दिया है. नीरज ने गोल्ड और किशोर ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमा लिया है. नीरज का बेस्ट थ्रो 88.88 और किशोर का 87.54 मीटर का रहा. ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है, जब जैवलिन में भारत ने एशियन गेम्स में एक साथ यह दोनों मेडल जीते हों.

किशोर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई

इस जीत के साथ ही किशोर जेना ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए पहले ही क्वालिफाई कर लिया है. पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक खेला जाएगा. किशोर का इससे पहले 84.77 मीटर का बेस्ट थ्रो रहा था, जो उन्होंने अब तोड़ दिया है. यह सिल्वर मेडल जीतकर उन्होंने राज्य और देश को एक ऐतिहासिक जीत दिलाया है. किशोर उपने शानदार प्रदर्शन से प्रदेश में जैवलिन थ्रो खेल रहे सभी युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं.

मुख्यमंत्री ने दी शाबाशी

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने किशोर को बधाई देते हुए कहा, ”यह किशोर की शक्ति और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन है.” मुख्यमंत्री ने उन्हें एशियान गेम्स में जीत और पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर बधाई दी. पटनायक ने ओलंपिक तैयारियों के लिए हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा, “किशोर ने एक ऐतिहासिक जीत हासिल किया है. उनकी सफलता दूसरों के लिए प्रेरणा बनेगी.”

एशियन गेम्स में किशोर के प्रयास

पहला थ्रो: 81.26 मीटर
दूसरा थ्रो: 79.76 मीटर
तीसरा थ्रो: 86.77 मीटर
चौथा थ्रो: 87.54 मीटर
पांचवां थ्रो: फाउल
छठा थ्रो: फाउल