कटक : ओडिशा के कटक और नयागढ़ जिलों में पिछले 24 घंटों में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
कटक में, रविवार रात को तेज रफ्तार कार ने 37 कांवड़ियों के समूह को टक्कर मार दी, जो निश्चिन्तकोइली में तहसील छक के पास बाबूजंगा घाट से जल उठाकर पैकरापुट में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर जा रहे थे, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि कांवड़ियों को टक्कर मारने के बाद कार के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और एक पिकअप वैन से जा टकराई।
मृतक की पहचान जिन्हीपुर की चिन्मयी बेहरा के रूप में हुई है। दुर्घटना में घायल दो लोगों, दीप्ति राउत और पूर्ण चंद्र बेहरा को इलाज के लिए यहां एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है।
सोमवार को नयागढ़ जिले के नुआगांव पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत जकोडा के पास एक ऑटोरिक्शा पलटने से एक और महिला की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि घायलों को नयागढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत