बालासोर: ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा ब्लॉक में आज एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां बोर्ड परीक्षा देने से कुछ घंटे पहले एक कक्षा 10 के छात्र की बेहोश होकर मौत हो गई. मृतक की पहचान बहानागा ब्लॉक के बारीपदा गांव निवासी कैलाश माझी के बेटे चंद्रशेखर माझी के रूप में हुई है. वह उदय नारायण हाई स्कूल का छात्र था.

तीन दिन से था बीमार, परीक्षा के दिन बिगड़ी हालत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंद्रशेखर तीन दिन पहले एक सामूहिक भोज में भोजन करने के बाद बीमार पड़ गया था. जब उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ, तो उसके माता-पिता ने गुरुवार को उसे डॉक्टर के पास ले जाया, जहां उसे कुछ दवाइयाँ दी गईं, लेकिन उसका पेट दर्द बना रहा.
स्नान के बाद अचानक हुआ बेहोश
अगले दिन, जब वह परीक्षा केंद्र के लिए तैयार हो रहा था, उसकी माँ ने उसे स्नान करवाया. परीक्षा केंद्र कल्याणी नुआपुर हाई स्कूल में था, जो उसके घर से करीब 5 किमी दूर था. लेकिन नहाने के तुरंत बाद ही चंद्रशेखर अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. उसके माता-पिता तुरंत उसे पास के सोरो अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- सिंचाई के लिए पानी की किल्लत: नहर में खटिया लगाकर धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक, किसान बोले- अपने क्षेत्र के लिए मांग रहे
- MP Accident: सागर में निर्माणाधीन पुल का जाला गिरने से मजदूर की मौत, शहडोल में ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की गई जान, दमोह में दो ट्रकों में भिड़ंत
- तालाब में डूबने से दादी-पोते की मौत, सूरज को डूबता देख बचाने के लिए महिला ने लगाई थी छलांग
- मौज-मस्ती में मिली मौतः दोस्तों के साथ नदी नहाने गए 2 युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि मंजर देख चीख पड़े लोग
- एमपी कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक: मंत्री विजय शाह के मुद्दे पर सरकार को घेरने की बनी रणनीति, इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा