4 दिसंबर से ओडिशा में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 4 दिसंबर से ठंड दोबारा तेज होगी और रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।
3 दिसंबर की रात राज्य के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। तटीय ओडिशा के कई हिस्सों में पारा 15 डिग्री या उससे ज्यादा रह सकता है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को दारिंगबाड़ी में सबसे कम रात का तापमान 11.5 डिग्री दर्ज किया गया है। जी.उदयगिरी में 12.4, झारसुगुड़ा में 13.7, बौद्ध में 13.8, क्योंझर और फुलबानी में 14, राउरकेला में 14.5, ढेंकानाल और अनुगुल में 14.6, भद्रक में 14, कटक में 15, बलांगीर में 15.2, सुंदरगढ़ में 15.4 और नुआपड़ा व नवरंगपुर में 15.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
फुलवाणी में सामान्य से 3 डिग्री अधिक तापमान दर्ज हुआ है। टिटिलागढ़ में सामान्य से 4.2, बलांगीर में 2.6, सुंदरगढ़ में 2.4 और क्योंझर में 1.1 डिग्री अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया है।

मंगलवार की ही तरह बुधवार को भी राज्य में घना कोहरा दिखाई दे सकता है। इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। बुधवार को सुंदरगढ़ और झारसुगुड़ा के साथ-साथ कोरापुट और अनुगुल के कुछ स्थानों पर घना कोहरा दिखाई दे सकता है।
- शराब घोटाला मामला : अनवर ढेबर और केके श्रीवास्तव की बढ़ी मुश्किलें, EOW ने मांगा प्रोडक्शन वारंट
- जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: 13 जनपदों में कुल 300 से अधिक शिविर, 16,000 से अधिक शिकायतों का मौके पर निस्तारण
- ED रेड मामले में दीदी का हल्ला-बोल: ममता बनर्जी पर लगा प्रतीक जैन का फोन लेने का आरोप, DGP ने ED अधिकारियों को दे डाली थी गिरफ्तारी की धमकी ; अजेंसी के एक्शन के खिलाफ दीदी ने निकाला मार्च
- सरकारी लॉ ऑफिसर नियुक्ति मामला: हाईकोर्ट ने शासन और महाधिवक्ता को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
- MP में तबादले के लिए नई व्यवस्था! 3 दिन के अंदर होगा कर्मचारियों का ट्रांसफर, विभाग प्रमुख को निकालने ही होंगे तबादला आदेश

