नई दिल्ली. प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी बालासोर ट्रेन हादसे की जगह पहुंचे हैं, उनके साथ मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी हैं. प्रधानमंत्री ने हादसे का जायजा लिया और पीड़ितों से मुलाकात भी की. पीएम मोदी ने राहत एवं बचाव कार्य में लगे लोगों से भी मिले हैं. फिलहाल स्थिति को सामान्य बनाने के लिए रूट डाइवर्जन का कार्य जारी है.
इससे पहले प्रधानमंंत्री सुबह आपाताकालीन बैठक बुलाई थी. इससे पहले हादसे वाली जगह पर सीएम ममता बनर्जी भी पहुंची थी, जहां उनकी मुलाकात केंद्रीय रेल मंत्री से हुई थी. इस बीच ममता ने मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि स्थिति को सामान्य बनाने का है.
आपको बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम दर्दनाक रेल हादसा हो गया. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे. उन्होंने कहा, ‘‘पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए.’’ अधिकारी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई. इस हादसे में अब तक 261 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक