नेहा केशरवानी, रायपुर. बालासोर में हुए रेल हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया है. उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर निशाना साधते हुए कहा कि रेल मंत्री कहते हैं आधुनिक तकनीक अपनाएं हैं, यहां तो 3-3 ट्रेनें आपस में टकरा गई. ओडिशा से ही आते हैं हमारे रेल मंत्री और उनेके प्रदेश में ही ये घटना घटी है. निश्चित रूप से उनकी जिम्मेदारी बनती है. जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं या नहीं करते हैं ये देखने वाली बात होगी. BJP नैतिकता की बात करती है, उनकी नैतिकता है कि नहीं है? उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.
बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ताजा जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में मरने वाले यात्रियों की संख्या 288 हो गई है, वहीं घायलों की संख्या 900 तक पहुंच गई है. रेलवे प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे बालेश्वर के पास पटरी से उतर गए और विपरीत ट्रैक पर गिर गए. कुछ समय बाद विपरित दिशा से आ रही यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन पटरी से उतरे उन डिब्बों से जा टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप उसके 3-4 डिब्बे पटरी से उतर गए. इनमें से कुछ तीसरे ट्रेक पर खड़ी मालगाड़ी से जा टकराए.