बारीपदा : पुलिस ने बुधवार को बारीपदा सदर इलाके से शिकार के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। सूत्रों ने बताया कि आरोपियों को वन कर्मियों ने कैमरा ट्रैप पर देखा था, जब वे संदिग्ध रूप से सिमिलिपाल नेशनल पार्क के अंदर घूम रहे थे।
उनकी पहचान करुणाकर मलिक, कार्तिक भक्त, भोला भक्त, गुनु भक्त, रबी भक्त के रूप में हुई है। उनके कब्जे से तीन देसी पिस्तौल, एक भरी हुई बंदूक, 100 ग्राम गन पाउडर, दो फ्लैश लाइट, बड़ी आरी, 200 छर्रे और एक बांस का जाल जब्त किया गया।
सूत्रों ने बताया कि सिमिलिपाल में लगाए गए कैमरा ट्रैप पर इन लोगों को देखने वाले वन कर्मियों से मिली सूचना के बाद बारीपदा सदर पुलिस सीमा के अंतर्गत बेसरपानी गांव से पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।
इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उन पर आर्म्स एक्ट और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
- PM मोदी ने किया ISKCON मंदिर का उद्घाटन, कहा- भारत को समझने के लिए अध्यात्म ही रास्ता
- चुनौती बन रही जंगलों में लगने वाली आग! प्रदेश के 7 जनपदों में की जाएगी मॉक ड्रिल, आपदा पर प्रभावी नियंत्रण पाने का प्रयास
- फिर आंदोलन की राह पर शासकीय कर्मचारी, 51 सूत्रीय मांगों को लेकर कल से होगा प्रदेश स्तरीय आंदोलन
- अब आम जनता और लाभार्थियों को मिलेगा प्रशिक्षण, योजानाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने किया जाएगा जागरुकता कार्यक्रम
- फ्लोरा मैक्स चिटफंड घोटाला: महिला आयोग अध्यक्ष ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए गठित की दो सदस्यीय टीम, कैंप लगाकर सभी महिलाओं का आवेदन करेगी एकत्र