पारादीप : ओडिशा के पारादीप में एक चौंकाने वाली और दुखद घटना में एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए ।
खबरों के मुताबिक, यह हादसा जगतसिंहपुर जिले के कुजांग थाने के अंतर्गत बलरामपुर गांव में हुआ। रामलीला के दौरान हनुमान पात्र के प्रवेश के लिए पेड़ को रस्सी से बांधकर ट्रैक्टर से खींचा जा रहा था।
यह घटना उस समय हुई जब कल रात गांव में ‘रामलीला नाटक’ चल रहा था। जानकारी के अनुसार, रामलीला के दौरान हनुमान के पात्र की एंट्री के लिए नारियल के पेड़ पर रस्सी बांधी गई थी, अचानक नारियल का पेड़ टूट गया। एक महिला दर्शक की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हालांकि बाद में ग्रामीणों ने एंबुलेंस को बुलाया, जैसे ही एंबुलेंस पहुंची, आक्रोशित लोगों ने एंबुलेंस का शीशा तोड़ दिया और उसमें तोड़फोड़ की। बाद में गंभीर रूप से घायल चारों लोगों को कटक रेफर कर दिया गया।
मृतक महिला समागुल इलाके की बताई जा रही है। कुजांग पुलिस ने घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है।
- ‘राज्य के समग्र विकास के लिए…’, सरकार की योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार करने पर CM धामी का फोकस, कही ये बात…
- सरपंच पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतः परिजनों ने थाने का किया घेराव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- Begusarai Police : टॉप टेन अपराधी समेत चार कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें एसपी ने क्या कही बात…
- इन लोगों के लिए Google ने फ्री किया Gemini Advanced…
- सागर महापौर संगीता तिवारी को भाजपा का कारण बताओ नोटिस, इस वजह से है नाराजगी