Youth Kills Mother Over Drinking Dispute: मलकानगिरी. एक बेहद दिल दहला देने और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक 20 साल के युवक ने गुस्से में आकर अपनी ही मां की जान ले ली. मामला मथिली थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बादागुड़ा गांव का है.

गांव के लोगों के अनुसार, मृतका दाने भूमिया अक्सर शराब पीकर घर लौटती थीं. इस वजह से घर में आए दिन झगड़ा होता था. उनका बेटा, मटिसिंह भूमिया, कई बार उन्हें शराब छोड़ने के लिए समझाता था, लेकिन बात कभी बन नहीं पाती थी.

Also Read This: इस अनोखे मंदिर में चोरी हुआ सामान भी मिल जाता है! देवी गंगेश्वरी का चमत्कार जानकर हैरान रह जाएंगे

Also Read This: ODISHA NEWS: दहेज केस को लेकर आपस में भिड़े 2 पुलिसकर्मी, IIC ने ASI को मारा थप्पड़, दोनों लाइन हाजिर

कैसे हुई घटना?

शनिवार की शाम दाने फिर से नशे की हालत में घर पहुंचीं. घर आते ही मां–बेटे के बीच तेज बहस शुरू हो गई. कहा जा रहा है कि बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाने लगे. इसी दौरान मटिसिंह अपना आपा खो बैठा और पास पड़े बांस के डंडे से अपनी मां को मारने लगा. मार की चोटें इतनी गंभीर थीं कि दाने की मौके पर ही मौत हो गई. जब गांववालों ने यह हाल देखा, तो तुरंत पुलिस को खबर दी.

सूचना मिलते ही मथिली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने आरोपी बेटे को वहां से हिरासत में ले लिया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट और पड़ोसियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Also Read This: महीनों के इंतजार के बाद फिर शुरू होंगी भुवनेश्वर-राउरकेला Flights, इंडिया वन एयर ने की घोषणा, टिकिट हुए महंगे