शिवम मिश्रा, रायपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्ति जनक पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल करने वाले के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल के नेतृत्त्व में कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन दिया. सोशल मीडिया पर इस तरह की टिप्पणी का विरोध किया. पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
इस मामले में सिविल लाइन सीएसपी नासर सिद्दीकी का कहना है कि कांग्रेसियों द्वारा सोशल मीडिया पर सांसद राहुल गांधी के खिलाफ आपत्ति जनक पोस्ट का विरोध करते हुए तत्काल एफआईआर की मांग की है. पोस्ट की कॉपी देखने के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए विवेचना में लिया जा रहा है.
कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल ने कहा कि इस तरह का पोस्ट सोशल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति के लिए करना गलत है. कांग्रेस लीडर राहुल गांधी के खिलाफ इस तरह की आपत्ति जनक पोस्ट करना गलत है. हम इसका विरोध करते हैं और थाने आकर इस पोस्ट के खिलाफ तत्काल एफआईआर की मांग की गई. सिविल लाइन पुलिस द्वारा तत्काल एफआईआर कर मामले को विवेचना में लिया गया है.