शिवम मिश्रा, रायपुर। सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायकों और नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेसी विधायक थाने पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी वायरल हो रही है. ऐसे में कांग्रेसियों में भारी आक्रोश है. सिविल लाइन थाने में कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह, विधायक कुलदीप जुनेजा समेत कई कांग्रेसी नेता शिकायत दर्ज कराने पहुंचे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी के सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए कांग्रेसी विधायक पहुंचे हैं. विधायकों के साथ कई निगम मंडलों के अध्यक्ष और संगठन के नेता मौजूद हैं. सिविल लाइन थाना में ज्ञापन सौंपकर एफआईआर की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस के हर एक विधायक अपने-अपने विधानसभा के थानों में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे हैं.
विधायक बृहस्पति सिंह कहा कि आज करीब 8:00 बजे के आसपास सोशल मीडिया पर सभी जगह छत्तीसगढ़ के 54 विधायकों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की जा रही है. अपमानजनक शब्दों के साथ स्टिंग ऑपरेशन चलाने की बात की जा रही है. उस मैसेज में मुख्यमंत्री समेत सरकार के खिलाफ अस्थिर करने का षड्यंत्र रचा गया है.
इस संबंध में हमारे सभी कांग्रेस के विधायक बड़े दुखी और नाराजगी व्यक्त किए हैं. जो विधायक जहां हैं, इस वक्त वे संबंधित थानों में अपराध पंजीबद्ध करा रहे हैं. सभी कांग्रेसी खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सभी थानों में FIR कराई जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के जो लोग हैं, उनकी नागपुर में देसी सेना है, वे अंग्रेजों की सेना है. वह छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुकी है. लगातार फर्जी पोर्टल मीडिया का रजिस्ट्रेशन कराकर ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही है.
छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता और हमारे सभी विधायक को को यह मालूम है कि इनकी यह षड्यंत्र छत्तीसगढ़ में कामयाब नहीं होगा. इस FIR के बाद हम सरकार के साथ भी बातचीत करेंगे. ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सिविल लाइन थाना प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि कांग्रेस विधायक थाना पहुंचकर शिकायत पत्र सौंपे हैं. विधायकों की शिकायत लेकर पूरे मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.