इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 20 अगस्त यानी मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने करीब 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हिंदू संगठनों की शिकायत और उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. इनमें 5 लोग नामजद हैं. जो अभी तक पुलिस के पास वीडियो आए उसमें देश विरोधी नारेबाजी की पुष्टि नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें ः बड़ा खुलासा: इंदौर मॉब लिंचिंग मामले में चूड़ी बेचने वाले पर नाबालिग बच्ची ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने दर्ज की पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में FIR

खंडवा सीएसपी ललित गठरे ने जानकारी देते हुए बताया की बुधवारा बाजार के ताजिए के जुलूस के दौरान भीड़ इकट्ठा हुई थी. जुलूस के दौरान कुछ व्यक्ति विशेष द्वारा आपत्तिजनक नारे धर्म के संबंध में लगाए गए थे. जिस पर आज थाना कोतवाली में आवेदन प्राप्त हुआ. जिसमें कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. उसमें से कुछ लोगों की पहचान कर धारा 153, 147, 188, 294 समेत विभिन्न धाराओं केस दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें ः MP के 29 अफसर बनेंगे IAS और IPS, CM के डिप्टी सेक्रेट्री समेत इन अफसरों का होगा प्रमोशन, अगले हफ्ते UPSC को भेजा जाएगा प्रस्ताव

सीएसपी ने बताया कि करीब 10 लोग और भी है उन्हें जल्द ही अरेस्ट किया जाएगा. इन लोगों द्वारा हिंदू धर्म के विरोध आपत्तिजनक शब्द कहे थे, जो कि हमें वीडियो प्राप्त हुए हैं. इसी के तहत मामला दर्ज किया गया. अभी तक पुलिस के पास जो वीडियो आए हैं, उसमें देशी विरोधी नारेबाजी की पुष्टि नहीं हुई है. अगर इस तरह के वीडियो सामने आते हैं तो, इसमें और धाराएं बढ़ाई जाएंगी.

इसे भी पढ़ें ः OBC आरक्षण मामले पर मची रार, याचिकाकर्ता के वकील ने कहा- सरकार ने ही रुकवाया है ओबीसी का आरक्षण

वहीं हिंदू संगठनों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने करीब 15 लोगों पर मामला दर्ज किया है. संगठन के लोगो ने पुलिस को आवेदन के साथ कुछ वीडियो फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं. इसमें  मोहर्रम के जुलूस के दौरान धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक नारेबाजी की गई. हिंदू संगठनों के लोगों का कहना है हमारे धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की गई है. देश विरोधी नारे लगाए गए हैं. जिसके वीडियो हमारे पास उपलब्ध हैं. इसकी शिकायत हमने पुलिस प्रशासन से की है. इन लोगों पर राजद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए इन लोगों ने हमारी धार्मिक भावनाएं आहत की है. इसलिए इन लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई होना चाहिए.

पुलिस जी पांच लोगों को हिरासत में लिया है. उनमें फैज़ बादशाह, गुलाम कादरी, जुबेर जाटू, नईम, शाहरुख तिगाला. यह पांच लोगों की अभी तक धर्म विशेष के खिलाफ नारेबाजी को लेकर वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान हुई है. बाकियों की तलाश में पुलिस जुट गई है.

इसे भी पढ़ें ः पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर दिग्विजय के ट्वीट पर बवाल, MP के गृहमंत्री ने दी पाकिस्तान जाने की सलाह, बीजेपी ने सोनिया और राहुल से मांगा जवाब