विकास कुमार, सहरसा। भ्रष्ट सरकारी कर्मियों के खिलाफ एंटी करप्शन CBI की टीम की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में आज शुक्रवार को सहरसा में पटना से आई हुई आठ सदस्यीय एंटी करप्शन CBI की टीम ने जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान CBI की टीम ने प्रधान डाकघर में कार्यरत पोस्टल असिस्टेंट संजीत कुमार यादव को 5 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

CBI ने घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

इधर CBI की छापेमारी से पूरे डाकघर में हड़कम्प मच गया. जानकारी मुताबिक CBI की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पोस्टल असिस्टेंट संजीत यादव ग्रामीण डाक कर्मियों को सैलरी दिलवाने के एवज में 10 हजार प्रति कर्मी घूस मांग रहा था. जिसमें 5 हजार रुपये अग्रिम और 5 हजार रुपये सैलरी मिलने के बाद देने की बात तय हुई थी.

इसी कड़ी में आज 5 हजार रुपये रंगे हांथ घूस लेते हुए पोस्टल असिस्टेंट संजीत कुमार यादव को CBI की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल CBI की टीम आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें- पटना के बिक्रम में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, 6 अपराधी गिरफ्तार, एक को लगी गोली, पिस्टल मैगजीन और दो बाइक बरामद