दिल्ली। इन दिनों एक धाकड़ महिला आईएएस अफसर का काम काफी चर्चा में है। इस अफसर ने न सिर्फ मध्यप्रदेश सरकार के फैसले को पलट दिया बल्कि उसे पलटते हुए नया आदेश जारी कर दिया।
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की महिला आईएएस अधिकारी की इन दिनों पूरे देश में चर्चा हो रही है। राज्य के खंडवा जिले की कलेक्टर तन्वी सुन्दरियाल आजकल अपने एक फैसले की वजह से सुर्खियों में हैं। खंडवा जिले की कलेक्टर तन्वी ने राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार के फैसले को ही पलट दिया है।
दरअसल, राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में 5 मई से शराब की बिक्री करने के आदेश दिये थे लेकिन तन्वी सुन्दरियाल ने सरकार के आदेश को पलटते हुए जिले में 17 मई तक शराब की दुकानें नहीं खोले जाने का फैसाल लिया है। उन्होंने ये फैसला खंडवा में कोरोना की भयावह स्थिति के मद्देनजर लिया है। मध्य प्रदेश का खंडवा जिला कोरोना महामारी की वजह से रेड जोन में हैं।
इसको देखते हुए कलेक्टर तन्वी सुन्दरियाल ने फैसला लिया कि जिले में शराब की दुकानें 17 मई तक नहीं खुलेंगी। उन्होंने कहा कि खंडवा रेड जोन में शामिल है। अगर ऐसा किया जाता है तो संक्रमण का खतरा बढ़ेगा। इसलिए खंडवा में शराब और भांग की दुकानें 17 मई तक नहीं खोलने का फैसला उन्होंने लिया।