CRIME NEWS: बीमा की मोटी रकम के लिए एक अधिकारी ने खूनी वारदात को अंजाम देते हुए युवक की हत्या कर दी. इतना ही कत्ल करने के बाद शातिर आरोपी ने खुद के मौत की खबर तक फैला दी. हालांकि, पुलिस ने इनकी साजिश को नाकाम करते हुए अधिकारी, उसकी पत्नी और 2 रिश्तेदारों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. जानकारी के अनुसार, वारदात का मास्टर माइंड राज्य सचिवालय में सहायक अनुभाग अधिकारी है.

तेलंगाना पुलिस को पूछताछ में पता चला कि, वारदात के मास्टर माइंड का 85 लाख रुपये शेयर बाजार में डूब गए थे. इसी नुकसान से उबरने के लिए बीमा के पैसों को गबन करने का प्लान बनाया. पुलिस ने बताया कि योजना के तहत अधिकारी और अन्य आरोपियों ने पहले 7.4 करोड़ रुपये की 25 बीमा पॉलिसी लीं फिर बीमा राशि का दावा करने के लिए एएसओ ने अपने जैसे दिखने वाले एक शख्स की हत्या की योजना बनाई. योजना के तहत 8 जनवरी को एएसओ ने निजामाबाद रेलवे स्टेशन के पास से एक ऐसे व्यक्ति की पहचान की जो उसके जैसा दिखता था.

इतना ही नहीं आरोपी एएसओ ने युवक का हुलिया अपने जैसे दिखाने के लिए मुंडन कराया और अपने कपड़े भी पहना दिए. इसके बाद कातिल उसे अपने साथ विरान जगह पर ले गए. जहां उसे गाड़ी के ड्राइविंग सीट पर बैठने कहा गया. जब उसने बैठने से मना किया तो उस पर डंडे और कुल्हाडी से वार कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद कार में लाश डालकर आग लगा दी.

वहीं पुलिस को जिले के वेंकटपुर गांव के बाहरी इलाके में एक खाई में पूरी तरह से जली हुई कार में एक व्यक्ति का शव मिला था. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को कार से एक बैग मिला था. बैग में मिले आईडी कार्ड के आधार पर साजिशकर्ता सरकारी कर्मचारी को मृत मान लिया गया था, लेकिन पुलिस को बाद में पता चला कि अधिकारी तो जीवित है और उसने बीमा का लेने के लिए अपनी मौत की साजिश रची थी, जिसके बाद सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया.