अभिषेक सेमर, तखतपुर. कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी जान जोखिम में डालकर जर्जर भवन में काम करने मजबूर हैं. कहीं प्लास्टर गिर रहे हैं तो कभी दीवारों में करंट आने से कर्मचारियों को झटके लग रहे हैं. विभाग के अफसर जनपद पंचायत को भवन की मरम्मत कराने के लिए कई बार पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं की गई है.

न्यायधानी के तखतपुर ब्लॉक में स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारी खतरे के बीच काम कर रहे. वर्षों पुराने इस भवन की हालत जर्जर हो चुकी है. जगह-जगह दरारें पड़ चुकी है. छत का प्लास्टर गिरने लगा है, जो यहां बैठने वाले कर्मचारियों के सिर फूटने और किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है. वहीं बरसात का पानी छत पर रुकने की वजह से पानी रिस कर कार्यालय के अंदर टपक रहे हैं और दीवारों में सीपेज आ रहे हैं. इसके चलते एसएडीओ (वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी) के कार्यालय का पंखा जल गया. वहीं दीवारों और खिड़की, दरवाजों में करंट फैल जाता है, जिनकी वजह से कर्मचारियों को बिजली के झटके लगते रहते हैं.

टेस्टर से जांच की तो दीवार में था करंट
कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक कौशिक ने बताया कि आफिस आते समय मैंने गलती से ग्रिल गेट को छू लिया तो मुझे जोर का झटका लगा और मैं दूर जा गिरा. किसान सम्मान निधि प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि गिरते समय बचने के लिए धोखे से मेरा हाथ दीवार से छू गया तो जोरदार झटका लगा. छत का प्लास्टर किसी भी समय गिर जाता है. डर लगा रहता है कि कहीं सिर न फुट जाए. वहीं जब कृषि विभाग के एक अधिकारी ने टेस्टर से दीवार को टेस्ट कर दिखाया तो दीवार और ग्रिल गेट में करंट सप्लाई दिखा रहा था.

कई बार जनपद कार्यालय में कर चुके हैं शिकायत
इस मामले में अधिकारी एलपी कौशिक ने बताया कि मैं अब मैं सेवानिवृत्त हो गया हूं, लेकिन हम कई बार जर्जर भवन की शिकायत जनपद कार्यालय में कर चुके हैं. शिकायतों पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है. वहीं नए एसएडीओ एके आहिरे ने कहा कि अभी नया कार्यभार ग्रहण किया हूं, लेकिन मेरे केबिन में पानी टपक रहा है. पानी के टपकने से पंखा जल गया है. दीवारों पर करंट आ गया है. इसकी वजह से मैं अपने केबिन में नहीं बैठ पा रहा हूं. बिजली विभाग को सूचना दे दी गई है.