![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 231 बटालियन सीआरपीएफ की ओर से 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर का पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मनाने का संकल्प लिया गया.
इस अवसर पर 231 बटालियन सीआरपीएफ गीदम, दंतेवाड़ा कमाण्डेन्ट जितेन्द्र सिंह यादव, द्वितीय कमान अधिकारी संजय कुमार व द्वितीय कमान अधिकारी राजीव यादव के साथ अन्य अधिकारी एवं जवानों ने कैम्पस के साथ-साथ सरकारी अस्पताल, गीदम चौक और उसके आस- पास विशेष सफाई अभियान चलाते हुए साफ-सफाई की. इस दौरान स्थानीय लोगों को साफ-सफाई का महत्व समझाते हुए उनमें साफ-सफाई के प्रति जागरुकता पैदा की.
बता दें कि बटालियन की विभिन्न कम्पनियां नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुदूर जंगलों में तैनात है, जिन्होंने पखवाड़े के दौरान अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत साफ-सफाई कर स्थानीय लोगों को जागरुक करने में अपना योगदान दिया.