रायपुर। कोरोना संक्रमण से बचने की जुगत में पूरा देश लगा हुआ है, ऐसे में कवर्धा जिले में अधिकारी की लापरवाही का मामला सामने आया है. अधिकारी के रवैये से केवल आम लोग ही नहीं जनप्रतिनिधि भी परेशान बताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों भोपाल से कोरबा जा रहे 7 लोगों को चिल्फी बॉर्डर के पास क्वॉरेंटाइन किया गया था, इनमें 5 युवतियां और दो युवक शामिल थे. अधिकारी ने दोनों युवकों को बिना सैंपल लिए घर भेज दिया. लेकिन पांच युवतियां को अभी भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा है.
बताया जाता है कि इस मामले में एसडीएम विनय सोनी और स्वास्थ्य अधिकारी पीएल कुर्रे के रवैया परेशान पैदा करना वाला है. मीडिया ने जब इस मामले में एसडीएम से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने तहसीलदार से जानकारी लेने की बात कही और जब हमने तहसीलदार से बात की तो एसडीएम का हवाला देते नजर आए.