दंतेवाड़ा. 231 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रांगण में 8वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर सुरेंद्र सिंह कमांडेंट 231 बटालियन, मुनीश कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, मृत्युंजय कुमार उप कमांडेंट, विजय किशोर रेड्डी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अर्जुन लाल सहायक कमांडेंट, अधीनस्थ अधिकारियों व सभी जवानों ने योगाभ्यास किया.
मानवता के लिए योग के थीम लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग मुद्राओं में सूर्य नमस्कार, पदमासन, गोमुखासन, त्रिकोणासन, वृक्षासन, धनुशासन, भुजंग आसन, तड़ासन तथा आयुश मंत्रालय के योग प्रोटोकाल के अनुसार व कोविड़-19 के नियमों का पालन करते हुए योगाभ्यास किया गया.
21 जून 2015 से मनाया जा रहा योग दिवस
मंगलवार को सुबह से हो रही बारिश के बावजूद सभी जवानों ने योग दिवस पूरे हर्ष के साथ मनाया. योग समाप्ति के उपरांत सुरेंद्र सिंह कमांडेंट ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को देश-दुनिया में मनाया जाता है. यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है. प्रथम बार योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया, जिसकी पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी.
योग करने से होता है सकारात्मक प्रभाव – कमांडेंट
कमांडेंट ने कहा योग एक प्रवृत्ति है, जो वर्षों से फल-फूल रही है. इतना ही नहीं यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को बनाए रखने में एक पथ प्रदर्शक बन गया है. योग की प्रत्येक गतिविधि लचीलेपन, शक्ति, संतुलन में सुधार और सद्भाव प्राप्त करने की कुंजी है. योग की महिमा और महत्व को जानकर इसे स्वस्थ्य जीवनशैली हेतु बड़े पैमाने पर अपनाया जा रहा है, जिसका प्रमुख कारण व्यस्त, तनावपूर्ण और अस्वस्थ दिनचर्या में इसका सकारात्मक प्रभाव है.
स्वस्थ जीवन के लिए योग को अपनाने का लिया संकल्प
कमांडेंट सुरेंद्र सिंह ने कहा योग भारत की सदियों पुरानी ऐसी परंपरा है जिसके जबरदस्त स्वास्थ्य संबंधी लाभ हैं. यह जरूरी है कि हमारे जवान इसे ड्यूटी के अतिरिक्त अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बना लें, जिससे वे स्वस्थ और ऊर्जावान जीवन जी सकें. अंत में सभी अधिकारियों व जवानों ने स्वयं के मन को हमेशा संतुलित रखने, आत्मविश्वास में वृद्धि, परिवार, समाज, विश्व की एकता, स्वास्थ्य और शांतता के वृद्धि के लिए योग को सदैव अपनाए रखने का संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें : CG BREAKING: प्रशिक्षण में नदारद रहने वाले शिक्षकों नोटिस जारी, जानिए कितने लापरवाहों पर हो सकती है कार्रवाई ?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक