प्रशांत सिंह, जांजगीर चांपा. जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में जिला स्तर के कई अधिकारी शामिल नहीं हुए, जिसके चलते जिला पंचायत जांजगीर चांपा की सामान्य सभा बैठक को स्थगित कर दिया गया. जिला पंचायत सदस्यों ने कहा, अधिकारियों को बैठक की परवाह नहीं हैं. अधीनस्थ अधिकारियो को बिना जानकारी के भेजने का आरोप भी लगाया.

जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यकला मिरि ने कहा, सीएसआर और डीएमएफ की जानकारी का प्रस्ताव जिला पंचायत सीईओ ने विलोपित किया है, जबकि इस संबंध में जानकारी लेने का अधिकार सदस्यों को है. अधिकारी जिला पंचायत सदस्यों के अधिकार का हनन कर रहे हैं. इस मामले में जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि उच्च अधिकारियों से सीएसआर और डीएमएफ के विषय में जानकारी मांगी गई है.

अगली बैठक में अधिकारियों के नहीं आने पर मोर्चा खोलने की चेतावनी

जांजगीर चाम्पा जिला पंचायत में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ 17 सदस्य हैं, जिसमें महिला अध्यक्ष के साथ 13 महिला सदस्य और 4 पुरुष सदस्य हैं. जिला पंचायत सदस्यों ने अधिकारियो पर जिला पंचायत सदस्यों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है और आगामी बैठक में अधिकारियों द्वारा बैठक में उपस्थित नहीं होने पर मोर्चा खोलने की चेतावनी दी.